मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है. शुक्रवार को उखरूल जिले के कुकी थोवाई गांव में 3 शव मिले हैं, जिन्हें क्षत-विक्षत किया गया है. सुबह-सुबह ही यहां पर गोलीबारी की घटना हुई है. मणिपुर में पिछले 3 महीने से हिंसा जारी है और ये अभी तक रुकने का नाम नहीं ले रही है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने बचाया है कि जब पुलिस ने सर्च अभियान चलाया तब यहां जंगल के इलाके से 3 शव बरामद हुए हैं, इनमें 24 साल से 35 साल की उम्र के युवा शामिल हैं. चाकू से इनके शरीर पर निशान बनाए गए हैं, जबकि अंगों को भी काटा गया है.
पुलिस का कहना है कि ये तीनों विलेज गार्ड थे जो रात के वक्त गांव की रखवाली कर रहे थे, लेकिन इन्हें ही निशाना बना लिया गया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और शांति बनाए रखने की कोशिश की जा रही है. इसी महीने में मणिपुर के अलग-अलग हिस्सों से हिंसा की खबरें आई हैं, फिर चाहे वह चूराचांदपुर हो या फिर विष्णुपुर भीड़ ने कुछ जगहों पर लोगों को निशाना बनाया है, जिसकी वजह से हालात नहीं सुधरे हैं.