उत्तराखंड में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत राम गंगा कालागढ़ डैम का जलस्तर बढ़ जाने के बाद पानी छोड़ा जा रहा है। डैम से पानी छोड़ने से पहले यूपी के बिजनौर, बरेली, मुरादाबाद शाहजहांपुर, रामपुर, फर्रुखाबाद जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। रामगंगा डैम के अधीक्षण अभियंता प्रवेण कुमार के मुताबिक कुमाऊं गढ़वाल में हुई भारी बारिश के बाद राम गंगा डैम भी भर गया है। यहां भंडारण क्षमता, 355 मीटर है जबकि 355.530 मीटर जल स्तर हो जाने से यहां का पानी अब धीरे धीरे छोड़ा जा रहा है। 2013 और फिर 2021 के बाद राम गंगा बांध के दरवाजे एक बार फिर से खोले गए हैं। गेट खुलते ही सायरन बजाए गए।
बिजनौर और मुरादाबाद जिला प्रशासन ने कल ही रामगंगा किनारे न जाने के लिए मुनादी करवा दी थी। रामगंगा नदी में अंदर तक किसानों के अवैध कब्जे हैं। बाढ़ में इन किसानों के खेत भी डूब गए हैं। उधर, बिजनौर में गंगा का पानी कम हुआ है, लेकिन बीती रात पहाड़ों में हुई भारी बारिश के कारण एक बार फिर से बाढ़ की संभावना बढ़ गई है। यमुना शारदा भी पूरे उफान के साथ बह रही है। कोसी, गौला, नंधौर में भी जल स्तर बढ़ा हुआ है।
पहाड़ों में अभी भी अगली बीस तारीख तक मानसून के सक्रिय रहने की वजह से यलो एलर्ट घोषित है और यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है। पहाड़ी क्षेत्रों में 323 छोटी-बड़ी सड़कें बंद हैं, जिन्हे खोले जाने के लिए प्रशासन की कोशिश जारी है।