यूपी एसटीएफ ने शामली के रहने वाले कलीम पुत्र नसीम अहमद को घर से हिरासत में लेने के बाद अपने साथ मेरठ ले गई जहां उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कलीम ने क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों के फोटोग्राफ आईएसआई तक पहुंचाए हैं। एसटीएफ ने कलीम का मोबाइल जब्त कर लिया है। यह बात स्पष्ट तौर पर सामने आ चुकी है कि उसके संबंध आईएसआई से जुड़े संगठनों के साथ बराबर बने हुए हैं। कलीम के रिश्तेदार भी पाकिस्तान में रहते हैं, जहां से उसके संबंध भारत विरोधी तत्वों से जुड़ते चले गए हैं।
आईएसआई से जुड़े आतंकी दिलशाद उर्फ मिर्जा शेख उर्फ खालिद हाफिज के साथ वो व्हाट्सअप पर सूचनाएं साझा कर रहा था। ये सिम उसे दिलशाद ने उपलब्ध करवाया था। कलीम ने अनूपगढ़ के सेना कैंप और आर्मी जवानों की फोटो भी वहां साझा की है। पुलिस ने शामली थाने में कलीम के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है और उसके द्वारा दी गई जानकारी के बाद आगे की पड़ताल शुरू कर दी है। एसटीएफ के एसपी बृजेश सिंह के मुताबिक इस मामले में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिस पर जांच पड़ताल आगे बढ़ रही है।