मध्य प्रदेश से गुजरने वाली 2 ट्रेनों में शनिवार को आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहली घटना में हैदराबाद से नई दिल्ली रूट की तेलंगाना एक्सप्रेस (12724) में छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना रेलवे स्टेशन पर आग लग गई। तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन की पेंट्री में आग लगने से यात्रियों में दहशत फैल गई। एक यात्री द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में नजर आ रहा है कि पैंट्री कार से धुआं निकल रहा है और लोग ट्रेन से नीचे उतरे हुए हैं। हालांकि, जानकारी के मुताबिक रेलवे अधिकारी तुरंत हरकत में आए और आग पर काबू पा लिया।
Just a few minutes of peril between pandhurna and darimeta …. Already the train was delayed for 4 hours and this shows the poor maintenance and accountability of Indian railways.@IRCTCofficial@AshwiniVaishnaw @irctcsczone Telangana Express- 12724 pic.twitter.com/VctubIMHVP
— krishna prasad (@krishnaprasad2o) August 19, 2023
ट्रेन के इंजन से निकला धुआं
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग लगने की दूसरी घटना ग्वालियर जिले में खजुराहो-उदयपुर (राजस्थान) इंटरसिटी ट्रेन में दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन के इंजन से धुआं निकलता देख लोको पायलट ने ट्रेन को ग्वालियर जिले के सिथौली स्टेशन पर रोक दिया। इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और स्थिति पर काबू पाया। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन में आग लगने की इस घटना पर जल्द ही काबू पा लिया गया और किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।