उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी वारदात होने से बचा लिया। शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी इलाके के एक मकान में 10 लाख की रंगदारी वसूलने पहुंचे बदमाशों ने एक छोटी बच्ची और उसकी मां को बंधक बना लिया। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची क्राइम ब्रांच और पुलिस ने पूरे मकान को घेर लिया गया। बड़ी चालाकी से पुलिस की टीम ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर मां और बच्ची को रेस्क्यू किया।
चांदमारी क्षेत्र की वीडीए कॉलोनी स्थित एक फ्लैट में दो बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे में ही परिवार को बंधन से मुक्त कराया। गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बदमाशों संग गुत्थमगुत्थी में कैंट एसीपी अतुल अंजान को भी चोट लग गया। बदमाशों को पकड़कर पुलिस जब बहर निकली तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने बताया कि एनटीपीसी के रिटायर्ड इंजीनियर भाईलाल का मकान है। दोपहर को दो युवकों ने दरवाजे पर दस्तक दी। भाई लाल ने दरवाजा खोला तो कहा कि आपसे बात करनी है। इसके बाद दोनों ने घर के अंदर घुसकर प्रवेश द्वार को बंद कर दिया और 10 लाख रुपये की फिरौत मांगी। चाकू दिखाकर उनकी पोती मैत्री और बहू सोनी को बंधक बना लिया, नहीं देने पर जान मारने की धमकी देने लगे। बच्ची और उसकी मां को एक कमरे में बंद कर दिया।