मुस्लिम बहुल इलाके से दूसरी बार अगवा की गई वंचित समाज की बच्ची को बरेली पुलिस ने षडयंत्रकारियों के चंगुल से मुक्त करा लिया है। नाबालिग का कन्वर्जन और निकाह की साजिश में शामिल फैजान को पकड़ा गया है, जबकि उसके साथियों की तलाश में दबिशें जारी हैं।
पीड़ित बच्ची बरेली में थाना भोजीपुरा इलाके के एक गांव की रहने वाली है। मुस्लिम बहुल गांव में कुछ ही हिन्दू परिवार रहते हैं, जिनको तरह-तरह से निशाना बनाकर प्रताड़ित किया जाता है। कक्षा 8 में पढ़ने वाली वंचित परिवार की बेटी का दबंग परिवार के फैजान उर्फ ऑफिसर ने पिछले साल अपहरण कर लिया था। पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर फैजान को गिरफ्तार कर उसके चंगुल से बच्ची को मुक्त कराया था।इसके बाद फैजान और उसके साथियों ने 19 अगस्त को फिर से बच्ची को अगवा कर लिया। बेटी को छुड़ाने उसका पिता फैजान के घर गया तो जातिसूचक गालियां और धमकी देकर वहां से भगा दिया गया। बेटी के साथ अनहोनी की आशंका से परेशान पिता ने षडयंत्र में शामिल फैजान फैजान उर्फ आफिसर, शमशुद्दीन, शौकीन खां और शौकत खां के खिलाफ थाना भोजीपुरा में दर्ज कराई थी। अबकी बार अभियुक्तों का इरादा बच्ची का कन्वर्जन के साथ निकाह कराने का था। मामला सामने आते ही पुलिस टीमें अभियुक्तों की तलाश में जुट गईं। सीओ चमन सिंह छावड़ा ने मीडिया को बताया कि सटीक सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने अगवा बच्ची को बरामद कर लिया है। मुख्य अभियुक्त फैजान को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। षडयंत्र में शामिल बाकी लोगों की तलाश जारी है।