बाबा विश्वनाथ धाम बनने के बाद से ही श्रद्धालुओं की सुविधाओं में तमाम विस्तार किया जा रहा है। इस बार बुजुर्ग, दिव्यांग और महिला श्रद्धालुओं के लिए धाम को तीन गोल्फकार्ट मिला है। भाजपा के राज्यसभा सांसद सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव ने सांसद निधि से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट को तीन गोल्फकार्ट भेंट किए हैं। उन्होंने मंदिर के गेट नंबर चार से हरी झंडी दिखा कर गोल्फकार्ट को रवाना किया।
पहले दिन दर्जनों लोग ने इस सुविधा का लाभ उठाया। राज्यसभा सांसद सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव ने बताया कि गोल्फकार्ट का संचालन मंदिर प्रशासन ही करेगा। इसकी मदद से गोदौलिया और मैदागिन इलाके से बुजुर्ग, दिव्यांग और महिलाओं को मंदिर के गेट नंबर चार तक लाया व वापस पहुंचाया जाएगा। धाम में दुनिया भर से श्रद्धालु आते हैं। जिनको चलने में दिक्कत होती उनको ये सुविधा मिलेगी।
राज्यसभा सांसद सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव ने इस कार्य के लिए सांसद निधि से 29 लाख रुपए दिए हैं। उन्होंने बताया कि बाबा विश्वनाथ की कृपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आशीर्वाद से मुझे बाबा के भक्तों की सेवा का अवसर मिला है। एक अलग अनुभति बाबा के भक्तों को होगी। मैदागिन, चौक, गोदौलिया काफी भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है। श्रद्धालुओं को इस सुविधा से काफी सहूलियत होगी।