जादवपुर विश्वविद्यालय में बांग्ला विभाग के प्रथम वर्ष को छात्र स्वप्नदीप कुंडू की मौत की जांच कर रही पुलिस ने कई महत्वपूर्ण तथ्य हासिल किए हैं। मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व छात्र सौरभ चौधरी समेत सभी 12 आरोपियों के मोबाइल फोन के डिलीटेड डेटा को रिकवर किया गया है। जांच में शामिल एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि आज यानी मंगलवार को इन सभी आरोपियों को एक बार फिर कोर्ट में पेश किया जाना है। इसके साथ ही उनके मोबाइल फोन से जो डिटेल हासिल हुए हैं उसे भी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
दरअसल गिरफ्तार किए गए छात्रों ने अपने फोन से कई सारे मैसेज, फोटो और कॉल डिलीट किए थे। इनमें से कुछ फोटो मरने से पहले स्वप्नदीप को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने से भी संबंधित है। इन तमाम चीजों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नौ और 10 अगस्त की रात को स्वप्नदीप के साथ हॉस्टल में रैगिंग हुई थी और उसके कपड़े उतार कर घुमाया गया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि वामपंथी छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने उसकी हत्या की है।