प्रथम वर्ष के छात्र की रैगिंग की वजह से हुई मौत के कारण देशभर में किरकिरी का सामना कर रहे जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रावास में नशाखोरी की एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। यहां विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहने वाले छात्र गमले में गांजा उगा रहे हैं। इसकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं। विश्वविद्यालय के सूत्रों ने बताया कि मेन हॉस्टल के ए-2 ब्लॉक में गांजे की खेती की गई थी। छात्र की मौत मामले में गिरफ्तार लोगों के पास से बरामद मोबाइल फोन में मिली तस्वीरों से गांजा की खेती की खबर पता चलती है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मेन हॉस्टल के ए2 ब्लॉक की बालकनी में रखे टब में गांजा उगाया गया है। वह फोटो भी आरोपितों के फोन से ली गई थी। जांच अधिकारियों ने कहा कि छात्र की मौत के बाद गांजा की खेती की तस्वीरें मोबाइल फोन से हटा दी गईं थी। आरोपितों ने सबूत मिटाने की कोशिश की। इसी वजह से पुलिस जांच के लिए मुख्य छात्रावास में गयी लेकिन वहां गांजे के पौधों का कोई निशान नहीं मिला। जब डेटा रिकवरी आरोपितों के मोबाइल फोन को सर्च करके की गई तब पुलिस को गांजे की खेती की तस्वीरें मिली।
मंगलवार को कमरा नंबर 104 से दो लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। बुधवार को मेस कमेटी के चार सदस्यों को बुलाया गया था। इनसे लगातार पूछताछ के बाद इस बात की पुष्टि भी हुई है।