पूर्व बसपा सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश के खिलाफ मेरठ पुलिस ने दिल्ली की युवती से होटल में रेप की एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर पुलिस टीमों ने दानिश अखलाक को हिरासत में ले लिया। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।
दिल्ली की रहने वाली पीड़िता ने एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण से मिलकर आपबीती सुनाई थी। पीड़िता के मुताबिक, पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश ने इस्टाग्राम पर चेटिंग के जरिए उससे दोस्ती की थी। उसने खुद को अविवाहित बताकर प्रेमजाल में फंसा लिया और बहाने से मेरठ में दिल्ली-देहरादून रोड स्थित क्रोम होटल में बुलाकर उसके साथ रेप किया। दानिश ने नहाते में उसका वीडियो भी बना लिया। वह रोई तो उसको शादी का झांसा दिया। साथ ही विरोध पर उसको तबाह करने की धमकी दी। इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर उसको ब्लॉक कर दिया। साथ ही उसके फोन उठाना बंद किए।
पहले दानिश मुलाकात को दिल्ली भी आता था। उसने एसएसपी को दानिश की इंस्टाग्राम चैट दिखाई। शिकायत को गंभीरता से लेकर एसएसपी ने मामले की जांच कराई। इसके बाद मेरठ की थाना परतापुर पुलिस ने पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुक्रवार रात डेढ़ बजे कोतवाली मेरठ और परतापुर पुलिस ने पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के घर पर छापेमारी कर दानिश को हिरासत में ले लिया। उसका मोबाइल भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया दानिश से पूछताछ की जा रही है। पीड़ित युवती के आज कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे