हिंदू जागरण मंच ने एक बार फिर प्रदर्शन कर देहरादून में अवैध रूप से बनी मस्जिदों और मदरसों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने एमडीडीए को इस मामले में कारवाई तेज करने के लिए ज्ञापन भी दिया।
देहरादून जिले में सरकारी और निजी जमीन पर अवैध रूप से मदरसे और मस्जिदें बनाई जा रही हैं, जिसकी शिकायत पहले भी जिला अधिकारी और एमडीडीए को दी गई थी। इस पर कारवाई नहीं होने से नाराज हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने राजधानी में प्रदर्शन किया। हिंदू जागरण मंच ने एक बार फिर एमडीडीए सचिव को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि उनके द्वारा इन अवैध संरचनाओं के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की जा रही है।
हिंदू जागरण मंच के उत्तराखंड संयोजक कृष्ण बोरा ने कहा कि हम देवभूमि के इस्लामीकरण के मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे। हमने एडीएम शिव कुमार बरनवाल को ज्ञापन दिया है और चेतावनी दी है कि इस मामले पर कारवाई न होने पर हिंदू जागरण मंच और देवभूमि रक्षा मंच संयुक्त रूप से आंदोलन करेगा।