केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एक पखवाड़े में 2 कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। उत्तराखंड में ये दोनो कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। मध्य क्षेत्र परिषद की बैठक का कार्यक्रम तय है, जबकि इंडियन पुलिस साइंस कांग्रेस की बैठक की अंतिम स्वीकृति आनी अभी बाकी है। जानकारी के मुताबिक मध्य क्षेत्र परिषद की बैठक 24 सितंबर को नरेंद्र नगर में आयोजित की जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। उनके साथ मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के 2 मंत्री, प्रमुख सचिव और अन्य सचिव भी हिस्सा लेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह का दूसरा प्रस्तावित दौरा 7 और 8 अक्टूबर को इंडियन पुलिस साइंस कांग्रेस की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में हो सकता है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि इस बैठक में साइबर क्राइम, एआई, ड्रोन तकनीक, पुलिस के आधुनिकीकरण आदि विषयों पर चर्चा की जानी है। इस कार्यक्रम की अंतिम स्वीकृति अभी बाकी है।