राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर रैप सुना कर सुर्खियाँ बटोर चुकीं अनम अली ने खुद को जान का खतरा बताया है। अनम अली छत्तीसगढ़ में रहती हैं। उन्होंने कहा है कि रायपुर के कबीर नगर थाने के TI आकाश शुक्ला से उन्हें और उनके पूरे परिवार को जान का खतरा है। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए लोगों से अपील की कि इसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुँचाया जाए। उन्होंने बताया कि 9 अगस्त, 2023 को वॉर्ड कॉन्ग्रेस अध्यक्ष के अलावा पूर्व पार्षद संदीप साहू ने अपराधी बिट्टू सिंह और उसके 40 साथियों के कहने पर एक बहुत बड़ा ठेला उनके घर के सामने गिरवा दिया है।
अनम अली ने वीडियो में अपना दुखड़ा रोते हुए कहा कि उन्होंने उनलोगों को कहा कि वो बाजार में जहाँ लाइन से ठेले गिरते हैं वहाँ जाकर अपना ठेला गिरवाएँ, लेकिन इसके बावजूद उनलोगों ने उनके घर के सामने दूसरा ठेला भी गिरवा दिया। उन्होंने बताया कि टाइल्स लेकर स्थायी निर्माण कराया जाने लगा। अनम अली ने आरोप लगाया है कि पुलिस भी उनकी की तरफ से हो गई। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को वो अपनी माँ के साथ कबीर नगर थाने के TI के पास गईं और उन्हें एक वीडियो दिखाया, जिसमें सबूत था कि SI ने पैसे लिए हैं।
अनम अली ने बड़ा आरोप लगाया कि उस दौरान तुरंत आकाश शुक्ला ने प्रूफ मिटाने के लिए न सिर्फ उनका मोबाइल फोन छीन लिया, बल्कि उन्हें गालियाँ दी, धक्के दिलवाए। अनम अली ने बताया कि उनका फोन नया और महँगा था, जिसमें उनके बैंक अकाउंट डिटेल्स से लेकर सारे आईडी कार्ड भी थे। उन्होंने कहा कि फोन में न सिर्फ कॉन्ग्रेस के लिए वो जो नोट्स बनाती हैं वो, बल्कि उनके वायरल होने वाले वीडियो कंटेंट भी थे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका मोबाइल फोन अवैध रूप से पुलिस ने रख लिया है।
अनम अली ने आशंका जताई कि उनके फोन का दुरूपयोग हो रहा होगा। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि आकाश शुक्ला ट्रेनी हैं, सबको दहशत में रखते हैं, उनके बारे में पूरे शहर में पता है कि क्या बातें होती हैं। उन्होंने कहा कि TI आकाश शुक्ला बहुत झूठ बोलते हैं। अनम अली ने CCTV चेक करने की माँग की, जब वो उनसे मिली थीं। अनम अली ने बताया कि वो घर के दोनों दरवाजों में ताला लगा कर रहती हैं। अनम अली ने ये ज़रूर कहा कि एसपी ने उन्हें फोन वापस करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक फोन मिला नहीं है।
कॉन्ग्रेस समर्थक रैपर ने कहा, “आकाश शुक्ला की ट्रेनिंग 2 महीने में खत्म होने वाली है, इसीलिए वो इस मामले को लंबा खींच रहे हैं। मैं एक गोल्ड मेडलिस्ट स्टूडेंट हूँ। मेरा एजुकेशन मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। मैं केवल पॉजिटिविटी स्प्रेड करने की कोशिश कर रही हूँ, मैं बहुत ईमानदार हूँ और गलत बात बर्दाश्त नहीं कर सकती। कॉन्ग्रेस वालों से मिलने की मैंने कोशिश की, लेकिन कोई मिल नहीं पाया। राहुल गाँधी सर, आप अपने राज्य के हर मुद्दे को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। मणिपुर आपको दिख रहा है, एक बड़ा मैटर है, बहुत बुरी कंडीशन है, लेकिन आप अपने राज्य को भी देखिए।”
अनम अली ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लड़कियों की कितनी बुरी स्थिति चल रही है, ये भी राहुल गाँधी देखें। उन्होंने कहा कि वो सीएम भूपेश बघेल से उन्हें सुरक्षा प्रदान करने, मोबाइल फोन लौटवाने और उन्हें सुरक्षा प्रदान करवाने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्हें मार डाला जाएँ, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उन्हें सुरक्षा प्रदान करवाएँ। इससे पहले अनम अली ने कहा था कि आजकल वो बहुत डिस्टर्ब्ड हैं और इसीलिए वीडियो कंटेंट क्रिएट नहीं कर पा रही हैं।
छत्तीसगढ़: हमें जान का खतरा है | Anam Ali Prayer@bhupeshbaghel
YOUTUBE (Full Video): https://t.co/OthUz3GW65 pic.twitter.com/5xwJBxevGL
— Anam Ali (@AnamAliPrayer) August 29, 2023