ज्ञानवापी में चल रहे सर्वे के लिए ASI को दिया गया समय आज खत्म हो रहा है। आज ही ASI को इस मामले में रिपोर्ट दाखिल करनी है। इस बीच हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने फोन पर बताया, ‘दोपहर 2 बजे के बाद ASI और समय मांगने के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल करेगा।’ सूत्रों के मुताबिक, ASI करीब 8 हफ्ते का और समय मांगेगी।
Uttar Pradesh: On scientific survey of Gyanvapi Mosque, the Archaeological Survey of India (ASI) asks for 8 weeks' time for the survey. ADJ Varanasi will hear the matter on September 8.
— ANI (@ANI) September 2, 2023
गौरतलब है कि इससे पहले अगस्त महीने की शुरुआत में खबर सामने आई थी कि वाराणसी कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए मीडिया कवरेज पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही सर्वे कर रही ASI की टीम को कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा है कि मीडिया में इस सर्वे से जुड़ी किसी भी बयान को साझा न करें। इस बाबत वाराणसी जिला कोर्ट में ज्ञानवापी प्रबंधन समिति द्वारा याचिका दाखिल की गई थी। इस याचिका में सर्वेक्षण के दौरान मीडिया कवरेज पर बैन लगाने की मांग की गई थी। इसी मामले की सुनवाई करते हुए जिला न्यायाधीश एके विश्वेश ने सर्वेक्षण पर किसी तरह की मीडिया कवरेज पर बैन लगा दिया और पुरातत्व विभाग के सदस्यों को मीडिया में बयान न देने का आदेश पारित किया।