गत दिनों अगस्त को गुरु जम्भेश्वर धाम, मुकाम (बीकानेर) में भारतीय किसान संघ, जोधपुर प्रांत का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें पश्चिमी राजस्थान के सभी संगठनात्मक 13 जिलों के प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए।
सम्मेलन में आगामी सदस्यता अभियान में 11,00,000 किसानों को सदस्य बनाने का संकल्प पारित किया गया। सम्मेलन के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में अखिल भारतीय संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी की उपस्थिति में प्रतिनिधियों ने अपने जिलों की संगठनात्मक स्थिति और किसानों से संबंधित समस्याओं की चर्चा की। दूसरे सत्र में प्रदेश मंत्री तुलछाराम सिंवर की अध्यक्षता में कृषि व किसानों से जुड़े मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा हुई।