उत्तर प्रदेश के कानपुर में धर्मांतरण का चौंकाने मामला सामने आया। यहाँ अंकित नामक युवक का आरोप है कि उसने मुस्लिम लड़की से हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया था। लेकिन फिर लड़की के अब्बा ने उसका जबरन धर्मांतरण करा निकाह करा दिया। अंकित के पिता का आरोप है कि लड़की के अब्बा ने उनके बेटे का नाम चाँद मोहम्मद रख दिया है।
मामला कानपुर जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के नाथूपुर गाँव का है। पीड़ित युवक अंकित और उसकी पत्नी फरीना दोनों एक ही गाँव के हैं। दोनों बचपन से एक-दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन दोनों को लगता था कि उनके घरवाले शादी के तैयार नहीं होंगे। ऐसे में उन्होंने करीब 6 महीने पहले घर से भाग गए थे। फिर हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कर लिया था और वापस लौट आए थे। अंकित के परिजनों ने भी फरीना को अपनी बहू के रूप में स्वीकार कर लिया था।
अब अंकित और फरीना का एक वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अंकित और फरीना निकाह पढ़ते नजर आ रहे हैं। इसमें निकाह पढ़ते हुए दोनों एक दूसरे के साथ निकाह कबूलने की बात कहते सुने जा सकते हैं। हालाँकि, अब अंकित का आरोप है कि लड़की के घरवालों ने उसका जबरन धर्मांतरण कराकर निकाह कराया है।
अंकित के पिता का कहना है कि बेटे के जबरन धर्मांतरण और निकाह को लेकर उन्होंने पुलिस से लिखित शिकायत की है। उनका आरोप है कि लड़की का अब्बा शमीम मौलवी है। उसने ही अंकित का धर्मांतरण कराकर उसका नाम चाँद मोहम्मद रखा। फिर अपनी लड़की से निकाह करा दिया। अंकित के पिता ने यह भी कहा है कि उनके बेटे और फरीना ने हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया था। इसलिए वह फरीना को स्वीकार करने के लिए तैयार थे। लेकिन इसके बाद शमीम ने जबरन धर्मांतरण करा दिया।
इस पूरे मामले में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की माँग की है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। वहीं चौबेपुर थाना प्रभारी संजय पांडे का कहना है कि वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है। मामले का संज्ञान लेते हुए जाँच के लिए एक टीम गाँव भेजी गई थी। अंकित और फरीना की शादी और फिर निकाह की जानकारी सामने आई है। ग्रामीणों ने बताया कि मुस्लिम लड़की की जिद के बाद अंकित ने धर्मांतरण किया है।
हालाँकि, गाँव में अंकित और फरीना दोनों नहीं मिले। वहीं उनके परिजनों का कहना है कि दोनों से उनका कोई वास्ता नहीं है। फिलहाल मामले की जाँच की जा रही है।