भारत में पहली बार जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में होने वाली है। इस बैठक में शामिल होने के लिए विभिन्न देशों के प्रमुख भारत आ रहे हैं। इसी कड़ी में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी आज दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंची।
भारत पहुंची बांग्लादेश की PM
जी20 बैठक में भाग लेने के लिए कई देशों के प्रमुख भारत आ रहे हैं। यह बैठक 9 और 10 सितंबर को भारत मंडपम में होगी। इसी बैठक में शामिल होने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी भारत पहुंची हैं। दिल्ली हवाई अड्डे पर उनका स्वागत रेलवे और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने किया।
#WATCH | Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina arrives in Delhi for the G20 Summit.
She was received by MoS for Railways & Textiles Darshana Jardosh. pic.twitter.com/9DaZkYtEBO
— ANI (@ANI) September 8, 2023
PM मोदी के साथ होगी द्विपक्षीय बैठक
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है, जो दोनों देशों के बीच की दोस्ती को और भी मजबूत करने में मदद कर सकता है। इस बैठक को लेकर विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने मीडिया से बातचीत की।
उन्होनें मीडिया से बात करते हुए बताया कि, “यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि हमने बांग्लादेश को एक बहुत करीबी और मैत्रीपूर्ण पड़ोसी के रूप में आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री शेख हसीना यहां आ गई हैं और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी एक बैठक होगी। मुझे लगता है कि यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण है।”
#WATCH | G 20 Summit | On Bangladesh PM Sheikh Hasina's bilateral meeting with PM Modi, Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla says, "…It is important to note that we have invited Bangladesh as a very close and friendly neighbour. Prime Minister Sheikh Hasina is here and is… pic.twitter.com/6SUJYoYlAZ
— ANI (@ANI) September 8, 2023