जी20 शिखर सम्मेलन में आए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान आज एक दिवसीय स्टेट विजिट पर हैं. वह सम्मेलन के लिए दिल्ली आए थे. प्रिंस मोहम्मद का ऑपचारिक रूप से स्वागत किया जाएगा. कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में आयोजित होंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात होगी. दोनों नेताओं की मुलाकात अहम है और इस दौरान कई जरूरी मुद्दों पर करार की उम्मीद है.
#WATCH | Crown Prince and Prime Minister of the Kingdom of Saudi Arabia Prince Mohammed bin Salman bin Abdulaziz Al Saud says "I am very glad to be here in India. I want to congratulate India for the G20 Summit…A lot of announcements have been made that will benefit G20… pic.twitter.com/rNz8q0lDAi
— ANI (@ANI) September 11, 2023
पीएम मोदी और प्रिंस मोहम्मद हैदराबाद हाउस में मिलेंगे. कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होगी. भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी परिषद को लेकर करार होगा. शाम 6.30 बजे क्राउन प्रिंस की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात होगी. राष्ट्रपति के साथ आधिकारिक फोटो सेशन होगा. आज रात 8.30 बजे ही क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊदी सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे.
भारत-सऊदी की करीबी पाकिस्तान के लिए मुसीबत
प्रधानमंत्री मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस की आज होने वाली मुलाक़ात काफ़ी अहम है. पिछले दौरे में सऊदी अरब ने 100 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की थी. इस दौरे में निवेश की प्रगति पर समीक्षा होगी. भारत और सऊदी अरब के बीच स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप का भी दर्जा दिया जा रहा है. दोनों देशों के बीच बढ़ते रणनीतिक संबंध पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी मुसीबत है. सऊदी अरब का भारत के साथ खुलकर हर मंच पर रहना मुस्लिम देशों के बीच भारत विरोधी पाकिस्तान के हर चाल को नाकाम कर रहा है.
सऊदी की मदद से चल रहा पाकिस्तान का खर्चा-पानी
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस उन नेताओं में शुमार हैं जो इस वक्त वैश्विक राजनीति को बहुत प्रभावित कर रहे हैं. वह प्रधानमंत्री मोदी का बेहद सम्मान करते हैं. पाकिस्तान का खर्चा पानी अभी सऊदी अरब द्वारा दिए जा रहे आर्थिक मदद से चलता है. क्राउन प्रिंस पाकिस्तान दौरे पर भी जाने वाले थे लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने दूसरी बार अपनी यात्रा रद्द कर दी. प्रिंस के दौरे को लेकर शहबाज शरीफ काफी उत्सुक थे. उन्हें उम्मीद थी कि अगर प्रिंस मोहम्मद आते तो कुछ निवेश की गुंजाइश हो सकती थी. इससे पहले भी उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी थी.