एसएसपी ने देवबंद के भायला थाने क्षेत्र में गोकशी को संरक्षण देने के आरोप में थाना प्रभारी हृदय नारायण को लाइन हाजिर कर दिया है। प्रभारी के साथ-साथ उपनिरीक्षक सचिन त्यागी, सिपाही भूषण, सूरज, सिंटू चौधरी और इरशाद को भी लाइन भेज दिया गया है। एसपी ग्रामीण सागर जैन की संस्तुति पर ये कारवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक भायला थाने के कुछ ही दूरी पर गोकशी की खबरें मिल रही थीं, जिस पर एसपी जैन ने स्वयं संज्ञान लेते हुए एक घर में छापा मारा और वहां से इसरार, रहमान और सलमान को गिरफ्तार किया। वहां से गोवंश का मांस बरामद हुआ। इस दौरान चार लोग मौके से फरार हो गए।
पुलिस इन चारों की तलाश कर रही है। ऐसा बताया गया है कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस संरक्षण संबंधी बयान दिए थे, जिसके बाद एसपी ग्रामीण ने एसएसपी को लिखित संस्तुति भेजी। पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया।