यूपी के बरेली में फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। मुस्लिम आमिर ने अरुण बनकर हिन्दू युवती को जाल में फंसा लिया और वीडियो बनाकर कई साल शोषण व ब्लैकमेलिंग करता रहा। युवती पर उसने कन्वर्जन का दबाव बनाया और विरोध पर मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मताबिक, बरेली के मोहल्ला बाकरगंज के रहने वाले आमिर से पीड़िता की बातचीत फोन पर गलत नंबर के बहाने शुरू हुई थी। आमिर हुसैन ने खुद को अरुण बताते हुए उसको अपने जाल में फंसा लिया। आमिर शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता रहा। कई बार युवती गर्भवती हुई तो उसका जबरन गर्भपात करा दिया गया। युवती को जब आमिर की सच्च पता लगा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। आमिर ने उसे बरेली शहर के एक होटल में बुलाया और उस पर कन्वर्जन को दबाव बनाया।
पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि अशील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आमिर ने ज्वेलरी हड़प ली और लगातार पैसे वसूलता रहा। विरोध पर उसके साथ मारपीट की। शिकायत की बात कहने पर आमिर हुसैन के अलावा उसकी बहन सबा, इमरान, पिता अली हुसैन व दोस्त राजा, मुकीम, मतीन अहमद आदि ने उसको हत्या की धमकी दी। पीड़िता ने कार्रवाई के लिए अफसरों से गुहार लगाई थी। एडीजी जोन के आदेश पर थाना बारादरी पुलिस एफआईआर दर्ज अभियुक्त आमिर व उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।