केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में सरकारा देवी मंदिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। कोर्ट ने पुलिस से कहा कि मंदिर परिसर में आरएसएस के सामूहिक अभ्यास को बंद करवा दिया जाए। यह मंदिर त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड के अधीन है। दो श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में आरएसएस के प्रशिक्षण शिविर के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसकी सुनवाई करते हुए केरल हाई कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मंदिर परिसर में किसी तरह का सामूहिक अभ्यास और प्रशिक्षण न हो। मंदिर प्रशासन को निर्देश दिया।
कोर्ट ने यह भी कहा कि चिरायिनकीजू पुलिस स्टेशन इस मामले में मंदिर प्रशासन की मदद करेगा। बता दें कि याचिका में कहा गया था कि मंदिर परिसर में आरएसएस की शाखा लगती है, रोजाना शाम 5 बजे से रात के 12 बजे तक हथियारों की ट्रेनिंग दी जाती है। जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को दर्शन करने में परेशानी होती है। इससे पहले बोर्ड ने भी सर्कुलर जारी किया था और मंदिर परिसर छोड़ने की बात कही थी।