उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख धीरे-धीरे पास आ रही है। राम मंदिर के निर्माण का काम समयसीमा में पूरा करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। ऐसे समय में लोगों के सामने आश्चर्यचकित कर देने वाली तस्वीर निकलकर सामने आई है। श्री रामजन्मभूमि की खुदाई के दौरान प्राचीन मंदिर के कई अन्य अवशेष प्राप्त हुए हैं, जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं।
प्राचीन मंदिर के अवशेष
श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने दावा किया है कि रामजन्मभूमि क्षेत्र में खुदाई के दौरान प्राचीन मंदिर के कई अवशेष प्राप्त हुए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X (ट्विटर) पर इन अवशेषों की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा- “रामजन्मभूमि पर खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष। इसमें अनेकों मूर्तियां और स्तंभ शामिल हैं।”
श्री रामजन्मभूमि पर खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष। इसमें अनेकों मूर्तियाँ और स्तंभ शामिल हैं। pic.twitter.com/eCBPOtqE1W
— Champat Rai (@ChampatRaiVHP) September 12, 2023
कितना हुआ काम?
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। वहीं, द्वितीय तल को पूरा करने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही मंदिर की दीवार, पत्थरों और स्तंभों पर नक्काशी का काम भी चल रहा है। ऐसी संभावना है कि इस साल के आखिर तक मंदिर निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा।