अनंतनाग में बुधवार को आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में 19 राष्ट्रीय राइफल यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह देश के लिए शहीद हो गए। शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पहुंचाया गया। इस दौरान वहां जो हुआ वो देखने के बाद हर किसी की आंखें नम हो गई। शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह का जब पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा तब उनके 6 वर्षीय बेटे ने आर्मी की ड्रेस में उन्हें सलामी दी। यह देख सभी भावुक हो गए।
कर्नल की पत्नी ने भी दी अंतिम विदाई
देश के लिए शहीद हुए 19 राष्ट्रीय राइफल यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह की पत्नी जगमीत कौर ने अपने दोनों हाथों को जोड़कर उन्हें अंतिम विदाई दी।
#WATCH | Son of Col. Manpreet Singh salutes before the mortal remains of his father who laid down his life in the service of the nation during an anti-terror operation in J&K's Anantnag on 13th September
The last rites of Col. Manpreet Singh will take place in Mullanpur… pic.twitter.com/LpPOJCggI2
— ANI (@ANI) September 15, 2023
आपको बता दें कि दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग इलाके के गडोले में बुधवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह के साथ मेजर आशीष धोंचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट्ट और एक अन्य सैनिक शहीद हो गए।
#WATCH | Jagmeet Kaur, wife of Col Manpreet Singh, folds her hands as she bids him a final goodbye. Visuals from his native village Mullanpur Garibdass in Mohali, Punjab.
Col Singh lost his life in the line of duty while fighting terrorists in J&K's Anantnag. pic.twitter.com/apOVThZKal
— ANI (@ANI) September 15, 2023
शुक्रवार को एक और लापता जवान का शव बरामद हुआ जो कल से लापता बताया जा रहा था।
अधिकारियों ने दी ये जानकारी
सेना के अधिकारियों ने बताया कि, “अनंतनाग इलाके में आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे संयुक्त अभियान में सुरक्षा बलों ने ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए आतंकियों के ठिकानों पर बम गिराए हैं। इलाके में छिपे हुए आतंकियों के ग्रुप को निशाना बनाने के लिए सौनिकों द्वारा ग्रेनेड लांचर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।”