प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र और भगवान शिव की नगरी के रूप में प्रसिद्ध वाराणसी में अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसकी आधारशिला रखेंगे। 23 सितंबर 2023 को इसकी आधारशिला रखने के कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर जैसे महान खिलाड़ी भी शामिल होंगे। इस क्रिकेट स्टेडियम को भगवान शिव से प्रेरित डिजाइन में बनाया जा रहा है, जो अपने आप में अनूठा स्टेडियम होगा।
वाराणसी में बनने वाला ये स्टेडियम लगभग 27 माह में बनकर तैयार होगा। इस स्टेडियम में भगवान शिव से जुड़े प्रतीकों को डिजाइन के तौर पर शामिल किया जा रहा है। इस स्टेडियम में लगने वाले फ्लड लाइट्स को त्रिशूल की आकृति में बनाया बनाया जाएगा।
स्टेडियम के छत को चंद्रमा, स्वागत के लिए बेलपत्र तो गुंबद डमरू की थीम पर डिजाइन तैयार किया जा रहा है। वहीं, बैठने के लिए बनाई जाने वाली सीढ़ियाँ काशी के गंगा घाटों की तर्ज पर बनाई जाएँगी।
ये क्रिकेट स्टेडियम लगभग 31 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में गंजारी इलाके में बनाया जाएगा। इसे बनाने के लिए 330 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आएगी। इस स्टेडियम में करीब 30 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। यह उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा। अभी उत्तर प्रदेश में लखनऊ और कानपुर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर की सुबद 11-12 बजे के बीच एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। अपने इस वाराणसी दौरे पर न सिर्फ क्रिकेट स्टेडियम की सौगात देंगे, बल्कि 1200 करोड़ की लागत से बने 16 अटल विद्यालयों को भी जनता को समर्पित करेंगे।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो भी कर सकते हैं। चूँकि अगले साल लोकसभा चुनाव भी होने हैं, ऐसे में वो इस रोड शो के माध्यम से चुनावी बिगुल भी बजा सकते हैं।