उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में मोहम्मद आसिम ने 70 साल के गुलाम अहमद की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। घटना से नाराज लोगों ने पीट-पीटकर उसे भी मार डाला। मंगलवार (19 सितंबर 2023) की देर रात आसिम अपने साथी सलमान के साथ गुलाम अहमद की पोती आयशा से मिलने के लिए उसके घर में घुस गया था।
मामला हंसवर थाना क्षेत्र के झझवा गाँव का है। रिपोर्टों के अनुसार 25 साल के आसिम और 20 साल की आयशा प्रेम संबंध में थे। लेकिन पिछले महीने निकाह तय होने के बाद आयशा ने उससे ब्रेकअप कर लिया था। बावजूद आसिम ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।
इसी क्रम में वह मंगलवार की देर रात आयशा के घर में अपने साथी सलमान के साथ घुस गया। उस पर निकाह का दबाव डालने लगा। इसी दौरान आयशा के दादा गुलाम अहमद ने उसे पकड़ लिया और डांट लगाई। इससे भड़के आसिम ने चाकू से उन पर हमला कर दिया। बुजुर्ग की चीख सुनकर लोग मौके पर जुट गए और आसिम की पिटाई कर दी। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गुलाम अहमद के परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का कोशिश) और 324 (खतरनाक हथियार के इस्तेमाल से चोट पहुँचाना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई। आसिम के साथी सलमान की तलाश जारी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार और अंबेडकर नगर के एसपी एके सिन्हा ने झझवा गाँव का दौरा किया है। दोहरे हत्याकांड के बाद गाँव में तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है।
आज दिनांक 20.09.2023 को जनपद अम्बेडकरनगर थाना हंसवर में घटित घटना के सम्बन्ध में पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या द्वारा घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण करने के सम्बन्ध में दी गई बाइट#UPPolice pic.twitter.com/7AOZvtz1lL
— AMBEDKARNAGAR POLICE (@ambedkarnagrpol) September 20, 2023
हंसवर थाना प्रभारी अरुण सरोज के मुताबिक, “आसिम ने गुलाम को चाकू मारा था। उनकी चीख सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।” उन्होंने बताया कि हमले में आयशा, उसकी माँ तहसीब फातिमा और पिता हिलाल अहमद भी घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है।
एफआईआर के मुताबिक, आयशा से निकाह का आसिम दबाव डाल रहा था। जब गुलाम अहमद ने इनकार कर दिया तो उसने कई बार चाकू से वार किया। उनके शोर मचाने पर सलमान भाग निकला, लेकिन आसिम ने परिवार के अन्य सदस्यों पर भी हमला कर दिया।