नई संसद को लेकर विपक्ष की ओर से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि जोर-शोर से लॉन्च की गई नई संसद असल में पीएम के उद्देश्यों पर खरा उतरता है, इसे मोदी मल्टीप्लेक्स या मोदी मैरियट कहा जाना चाहिए. इस टिप्पणी पर बीजेपी की ओर से करारा हमला किया गया. बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की यह दयनीय मानसिकता है. कांग्रेस पहले भी संसद विरोधी रही है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के X (पहले ट्विटर) पर किए कमेंट पर जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के निम्नतम मानकों (Lowest Standards) के हिसाब से यह एक दयनीय मानसिकता है. साथ ही यह करीब 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं के अपमान के अलावा और कुछ नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वैसे भी यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस संसद विरोधी रुख अपना रही है. कांग्रेस पार्टी की ओर से 1975 में एक कोशिश की गई थी जिसमें वह बुरी तरह से नाकाम रही थी.
गिरिराज सिंह ने भी किया हमला
सिर्फ नड्डा ही नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी जयराम रमेश पर बड़ा हमला बोला. केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा, मैं मांग करता हूं कि पूरे देश में राजवंशीय अड्डों के मूल्यांकन और युक्तिसंगत बनाए जाने की जरुरत है. शुरुआत के लिए, 1 सफदरजंग रोड कॉम्प्लेक्स को तुरंत भारत सरकार को लौटा दिया जाना चाहिए. सभी प्रधानमंत्रियों के लिए स्पेस अब पीएम संग्रहालय में कर दिया गया है. 1 सफदरजंग रोड इंदिरा गांधी का सरकारी आवास था जिसे उनकी हत्या के बाद इसे संग्रहालय में बदल दिया गया.
I demand that the #DynasticDens all over India need to be assessed and rationalised. For starters, the 1, Safdarjung Road complex be immediately transferred back to the Government of India considering all Prime Ministers have their space at the PM Museum now. https://t.co/5OfaMqHtDh
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) September 23, 2023