हाल के दिनों में दुनियाभर के विभिन्न देशों में भूकंप के झटकों ने लोगों को दहला के रख दिया है। अब भूकंप के लिहाज से बेहद खतरनाक क्षेत्र माने जाने वाले उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भी सोमवार को सुबह-सुबह एक बार फिर से धरती कांप उठी। नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के अनुसार, उत्तरकाशी में सोमवार को सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे लोगों में दहशत का माहौल हो गया।
इतनी रही तीव्रता
नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सोमवार की सुबह आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई है। भूकंप का केंद्र हिमाचल प्रदेश से लगे मोरी ब्लॉक के कोठीगाड रेंज में बताया गया है। जारी किए गए अपडेट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र धरती के 5 किलोमीटर भीतर था।
An earthquake of magnitude 3.0 hit Uttarkashi in Uttarakhand at around 8:35 am today: National Center for Seismology pic.twitter.com/gvRxYFtonf
— ANI (@ANI) September 25, 2023
नुकसान की खबर नहीं
उत्तरकाशी में आए कम तीव्रता के इस भूकंप के कारण अब तक प्रशासन द्वारा किसी भी जान-माल के नुकसान की रिपोर्ट सामने नहीं दी गई है। हालांकि, भूकंप के झटकों से लोग डरकर अपने घरों से बाहर आ गए थे। बता दें कि बीते कुछ समय से उत्तरकाशी क्षेत्र में लगातार भूकंप के कई झटके महसूस किए गए हैं।