नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भारत विरोधी खतरों और सख्त कार्रवाई की रूपरेखा पर चर्चा के लिए 5-6 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली में एक बड़ी बैठक बुलाई है। इसमें सभी राज्यों के एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) के प्रमुखों को भी बुलाया गया है। यह बैठक गोपनीय होगी।
एनआईए ने हाल ही में टेरर और फंडिग मामले में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के ठिकानों केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, असम, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में छापेमारी की है। इस दौरान पीएफआई के सदस्यों को गिरफ्तार भी किया गया। कुछ दिन पहले एनआईए ने आतंकियों की सूची जारी कर जमीन-जायदाद का ब्यौरा एकत्र करने के साथ इनकी संपत्ति जब्त करने के लिए नोटिस चस्पा करना भी शुरू कर दिया है।
तमिलनाडु और तेलंगाना राज्य में फैल रहे आईएसआईएस मॉड्यूल के खिलाफ भी एनआईए ने राज्य भर में एकसाथ छापेमारी की। समझा जाता है कि एनआईए की इस कार्रवाई के दौरान मिली सफलताओं पर बैठक में चर्चा होगी ही, इसके साथ आगे की कार्रवाई पर चर्चा होनी तय है। इन संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद कई जगह एनआईए का विरोध भी हो रहा है। ऐसे में विरोधियों से निपटने के लिए नई रणनीति पर भी बैठक में चर्चा होने की संभावना है।