मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार को 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में पार्टी ने कई दिग्गजों को मैदान में उतारा है. वहीं, इस पर अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है. सीएम शिवराज ने कहा है कि यह अद्भुत है, अभूतपूर्व है और इसने भारतीय जनता पार्टी की महविजय को सुनिश्चित कर दिया है.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भाजपा निरंतर विजय के पथ पर आगे बढ़ती जा रही है. कांग्रेस को लेकर शिवराज ने कहा कि वे काफी परेशान हैं. उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा है. बता दें कि बीजेपी ने सोमवार को जिन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की, उनमें से 36 हारी हुई सीटें हैं, जबकि इसमें तीन सीटें जीती हुई हैं.
दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने कुल सांसदों को टिकट दिया है. इस लिस्ट में BJP ने दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतारकर बड़ा दांव खेला है. बता दें कि 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 17 अगस्त को जारी की थी.
#WATCH | On BJP releasing three list of candidates for Madhya Pradesh assembly elections, CM Shivraj Singh Chouhan says, "This has ensured BJP's big victory. All our senior leaders will contest…" pic.twitter.com/8oJuYiaMDr
— ANI (@ANI) September 26, 2023
इस लिस्ट में भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों और मंत्रियों पर दांव खेला है. दूसरी लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते के अलावा कुछ अन्य सांसदों को भी जगह दी गई है.
सिंधिया के करीबियों को टिकट
बता दें कि बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में सिंधिया के खेमे के करीब आधा दर्जन नेताओं को टिकट दिया है. इसमें पूर्व मंत्री इमरती देवी, श्रीकांत चतुर्वेदी, मोहन सिंह राठौड़, रघुराज कंसाना, हिरेंद्र सिंह बंटी को प्रत्याशी बनाया गया है.