प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट के समापन समारोह को संबोधित करते हुए G20 शिखर सम्मलेन का जिक्र किया और कहा कि इस सम्मेलन में कुछ ऐसे फैसले लिए गए जो 21वीं सदी की पूरी दिशा को ही बदलन की क्षमता रखते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर रिमोट बटन दबाकर G-20 से जुड़ी चार पुस्तकों का विमोचन भी किया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में किया गया।
G-20 आयोजन की सफलता से दुनिया चकित-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि G-20 के आयोजन को भारत ने जिस ऊंचाई पर पहुंचा दिया है यह देखकर दुनिया चकित है। लेकिन मैं बिलकुल हैरान नहीं हुआ क्योंकि जिस कार्यक्रम को सफल बनाने का बेड़ा जब युवा उठा लेते हैं तो उस कार्यक्रम का सफल होना तय हो जाता है।
#WATCH | Delhi | At the G20 University Connect Finale, PM Narendra Modi says, "…Two weeks back, in this Bharat Mandapam there was a great bustle. This Bharat Mandapam had become a happening place. I am delighted that in the same Bharat Mandapam, my future Bharat is present. The… pic.twitter.com/xKlLBbpv2i
— ANI (@ANI) September 26, 2023
इतने सारे देशों को एक मंच पर लाना छोटा काम नहीं-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा-‘पिछले 30 दिनों में भारत की कूटनीति नई ऊंचाई पर पहुंची है। G-20 से पहले दक्षिण अफ्रीका में BRICS सम्मेलन हुआ। भारत के प्रयास से BRICS में 6 नए देश शामिल हुए… आज के ध्रुवीकृत अंतर्राष्ट्रीय वातावरण में इतने सारे देशों को एक साथ एक मंच पर लाना, छोटा काम नहीं है। आप एक पिकनिक की तैयारी करें तो भी तय नहीं कर पाते कि कहां जाएं।’
#WATCH | Delhi | At the G20 University Connect Finale, PM Narendra Modi says, "In the last 30 days, India's diplomacy has reached new heights. Before G20, the BRICS Summit was held in South Africa. With India's efforts, six new countries were included in the BRICS community…You… pic.twitter.com/RVOrT82Io7
— ANI (@ANI) September 26, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 30 दिनों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, गरीबों, मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने के लिए कई पहल की गईं, सरकार ने कारीगरों के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू की.