उत्तर प्रदेश के मथुरा में जंक्शन पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक इलेक्ट्रिक मल्टिपल यूनिट (EMU) ट्रेन मंगलवार को पटरी को छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। हालांकि, ये अच्ची बात रही कि इस हादसे में किसी जान-माल के हानि की खबर अबतक सामने नहीं आई है। आइए जानते हैं कैसे हुई ये दुर्घटना और क्या कहा रेलवे ने इस हादसे के बारे में।
#WATCH | Uttar Pradesh: An EMU train coming from Shakur Basti derailed and climbed the platform at Mathura Junction. (26.09) pic.twitter.com/ZrEogmvruf
— ANI (@ANI) September 26, 2023
कैसे हुई घटना?
रेलवे अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, एक एक इलेक्ट्रिक मल्टिपल यूनिट ट्रेन मंगलवार को शकूर बस्ती स्टेशन से चली आ रही थी। उत्तर प्रदेश के मथुरा स्टेशन पर पहुंचते ही इस ट्रेन ने पटरी को छोड़ दिया और स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। गनीमत रही की ट्रेन के सभी यात्री पहले ही ट्रेन से उतर चुके थे। इस कारण किसी की भी जान नहीं गई।
अधिकारी ने दी जानकारी
मथुरा स्टेशन के डायरेक्टर एसके श्रीवास्तव ने ने बताया कि यह ट्रेन शकूर बस्ती से आती है। मथुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रात 10 बजकर 49 मिनट पर आई। अचानक ट्रेन पटरी को छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। उन्होंने बताया कि सभी यात्री पहले ही ट्रेन से उतर चुके थे, इस कारण किसी की जान नहीं गई। घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने आगे कहा कि अपलाइन पर कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।