उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक घर के ऊपर पाकिस्तानी झंडा फहराने का मामला सामने आया है। पाकिस्तान का यह झंडा रहीश नाम के व्यक्ति की छत पर लगाया गया है। इस मामले में रहीश के बेटे सलमान को भी आरोपित बनाया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपित बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। हिन्दू संगठनों ने इस घटना पर नाराजगी जताई है और कड़ी कार्रवाई की माँग की है। घटना बुधवार (27 सितंबर 2023) की है।
मामला मुरादाबाद जिले के भरतपुर थाना क्षेत्र के बुरहानपुर गाँव का है। मामले में शिकायतकर्ता खुद पुलिस है। वादी सब-इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार ने अपनी तहरीर में कहा है कि वह 27 सितंबर 2023 को साथी सिपाही के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान वे बुढ़ानपुर अलीगंज गाँव के सरकारी स्कूल पहुँचे। वहाँ उन्हें गाँव का चौकीदार सूरजपाल मिला।
सूरजपाल ने पुलिस को बताया कि उनके गाँव के रहीश ने अपनी छत पर पाकिस्तान का झंडा लगा रखा है। चौकीदार ने इस घटना में रहीश के बेटे सलमान की भी संलिप्तता बताई। सब इंस्पेक्टर कुलदीप के मुताबिक, इस सूचना की तस्दीक करने वो बुधवार की शाम लगभग 5:15 बजे गाँव बुढ़ानपुर अलीगंज पहुँचे। पुलिस अधिकारी का कहना है कि सूचना सही पाई गई और रहीश के घर पर पाकिस्तान का झंडा फहराता मिला।
पुलिस ने बाकायदा उस झंडे की वीडियोग्राफ़ी करवाई और नीचे उतरवाया। बाद में 45 वर्षीय रहीश और 25 साल के सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों पर IPC की धारा 153A और 153B के तहत FIR दर्ज की गई है। गिरफ्तारी के बाद दोनों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए अदालत के समक्ष पेश किया गया। इसके बाद अदालत ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है।
रहीश और सलमान की करतूत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सब इंस्पेक्टर कुलदीप के मुताबिक, रहीश और सलमान की इस हरकत के चलते 2 समुदायों के बीच सौहार्द्र पर नकारात्मक असर पड़ा और वैमनस्यता की भावना पैदा हुई।
पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपितों ने बताया कि उन्हें पता नहीं था कि जिस झंडे को वो फहरा रहे हैं, वो पाकिस्तान का है। हालाँकि पुलिस इस बात की भी जाँच कर रही है कि झंडे को फहराने के पीछे उनका मूल मकसद किया था। जाँच में यह पहलू भी देखा जा रहा है कि दोनों ने पाकिस्तानी झंडा अपनी मर्जी से लगाया था या किसी और के कहने पर।