जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की दीवारों पर नफरती नारे लिखे मिले हैं. दरअसल, इन नारों में कश्मीर मुद्दे पर आपत्तिजनक स्टैंड से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भगवा तक को टारगेट किया गया है.आज यानी रविवार को सोशल मीडिया पर JNU की दीवारों पर लिखे नारों के फोटोज शेयर हुए. ये फोटो स्कूल ऑल लैंग्वेज की बताई जा रही हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि ‘भगवा जलेगा’, ‘फ्री कश्मीर’ जैसे नारों के साथ कश्मीर पर भारत का कब्जा है, ऐसी बातें लिख दी गईं. वहीं, अब सवाल है कि इन आपत्तिजनक नारों के पीछे कौन है, अब तक यह पता नहीं चल सका है. बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की दीवारें कई बार सियासी मेसेज का जरिया बनी हैं. जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल यहां की दीवारों पर जातिसूचक नारे लिख दिए गए थे. वहीं, JNU कुछ प्रफेसर्स की नेमप्लेट पर कालिख पोत दी गई थी. आज यानी रविवार की घटना में भी कुछ जगह स्याही पोती गई है.
JNU की दीवारों पर हिंदू विरोधी नारे, स्याही से लिखा ‘भगवा जलेगा’…कश्मीर को लेकर भी लिखी आपत्तिजनक बात
पिछले साल यहां की दीवारों पर जातिसूचक नारे लिख दिए गए थे#jnuc2023 #Kashmir #newsoftheday #today pic.twitter.com/Xa9IBbLm1Y
— One India News (@oneindianewscom) October 2, 2023
JNU भारत के टॉप यूनिवर्सिटी होने के साथ-साथ सियासत की नर्सरी भी है. बता दें कि इस यूनिवर्सिटी में लेफ्ट-राइट से लेकर सेंटर तक के राजनीतिक विचारों का टकराव होता है. यह लड़ाई अक्सर मर्यादा के दायरे को पार करते हुए अराजक मोड़ ले लेती है.
जानकारी के लिए बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब JNU में दीवारों पर विवादित स्लोगन लिखे गए हैं. दरअसल, पिछले साल भी ऐसी ही घटना सामने आए थे. लगभग एक साल JNU के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की दीवारों पर बनिया और ब्राह्मण विरोधी जाति सूचक नारे लिखे गए थे. ‘ब्राह्मण बनिया भारत छोड़ो, ब्राह्मण बनिया हम आएंगे बदला लेंगे’ जैसे नारे लिखे गए थे. इसके अलावा जेएनयू के ही कुछ प्रोफेसर्स की नेम प्लेट पर काली स्याही पोती गई थी. जानकारी के अनुसार, पिछले साल हुई उस घटना के बाद JNU प्रशासन ने एक जांच कमेटी का गठना किया था लेकिन इसके पीछे किन लोगों का हाथ था इसकी जानकारी सामने नहीं आई थी.