बिहार में नीतीश सरकार ने जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इस पर सियासी तूफान मचा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर इस मुद्दे पर कांग्रेस को निशाने पर लिया है. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि अगर आबादी के हिसाब से हक की बात हो रही है तो क्या फिर सबसे ज्यादा आबादी वाले हिंदू आगे बढ़कर अपना हक ले लें.
पीएम मोदी ने इसके साथ ही ये कहा कि क्या कांग्रेस अल्पसंख्यकों का हक कम करना चाहती है. अगर आबादी के हिसाब से तय होगा तो पहला हक किसका होगा? पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस हिंदुओं को बांटकर तबाह करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए गरीब सबसे बड़ी आबादी है. मेरे लिए गरीब सबसे बड़ी जाति है.
#WATCH | Chhattisgarh: At Bastar's Jagdalpur PM Modi says, "Congress has made 'Loktantra' as 'loottantra' and 'prajatantra' as 'Parivartantra'…" pic.twitter.com/DZykmRrkBa
— ANI (@ANI) October 3, 2023
मेरे लिए गरीब सबसे बड़ी आबादी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता कहते हैं कि जितनी आबादी, उतना हक. मैं कहता हूं इस देश में अगर कोई सबसे बड़ी आबादी है तो वह गरीब है. इसलिए मेरे लिए गरीब ही सबसे बड़ी आबादी है और गरीब का कल्याण ही मेरा मकसद है. कांग्रेस ने लोकतंत्र को लूटतंत्र बनाया है और प्रजातंत्र को परिवारतंत्र बना दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार बनते ही पीसीएस घोटाले की जांच होगी. गुनहगार कितना भी ताकतवर हो, मोदी उसको जेल में डालकर ही रहेगा. हर नौजवान और सरकारी कर्मचारी को पूरा न्याय मिलेगा.
Chhattisgarh | At Bastar's Jagdalpur PM Modi says, "These Congressmen want to make the steel plant a medium to fill the coffers of their children and relatives. But Modi will not allow this to happen because the owners of the steel plant are the people of Bastar. I will not allow… pic.twitter.com/fOVCZ2UBKG
— ANI (@ANI) October 3, 2023
कांग्रेस ने नौजवानों की नौकरी में किया घोटाला
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के सबसे बड़े भुक्तभोगी हमारे नौजवान हैं. कांग्रेस ने युवाओं को नौकरी देने का वादा किया, लेकिन नौजवानों की नौकरी में ही घोटाला कर दिया. कांग्रेस के नेताओं ने पीसीएस भर्तियों में अपने बच्चों और रिश्तेदारों को सेट कर दिया. इनकी पार्टी तो राजनीति में भी अपने ही बच्चों को सेट करती है और नौकरियों में भी यहीं करती है.
#WATCH | Chhattisgarh: At Bastar's Jagdalpur PM Modi says, "The steel plant in Bastar belongs to the people here and I will not let any leader of Congress misuse these steel plants… This belongs to you and will be yours only…" pic.twitter.com/UWzd1uNZN6
— ANI (@ANI) October 3, 2023
PM मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी 27000 करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ को 27000 करोड़ की सौगात दी. यहां उन्होंने भारत के सबसे आधुनिक स्टील प्लांट में से एक का लोकार्पण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का सपना तब सिद्ध होगा जब हर प्रदेश, हर जिला और हर गांव विकसित होंगे. उन्होंने कहा कि यहां बनने वाला स्टील, भारत के ऑटोमोबाइल, इंजीनियरिंग और तेजी से बढ़ते डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग को नई उर्जा देने वाला है. बस्तर में जो स्टील बनेगा, उससे हमारी सेना भी सशक्त होगी और रक्षा निर्यात में भी भारत का डंका बजेगा.
PM Modi unveils development projects of about Rs 27,000 crore in poll-bound Chhattisgarh
Read @ANI Story | https://t.co/J9FRABFqX8#PMModi #Chhattisgarh #Development #Project pic.twitter.com/qOTRS4tQcc
— ANI Digital (@ani_digital) October 3, 2023
बिहार में जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी
बिहार में सोमवार को जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी किए गए. एससी, एसटी, ओबीसी की कुल 84 आबादी है. वहीं, सामान्य वर्ग की आबादी 15.52 फीसदी है. बता दें कि बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से अधिक है. इसमें पिछड़ा वर्ग 27.13 फीसदी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01 फीसदी और सामान्य वर्ग 15.52 फीसदी है. बिहार में अगर जाति आधार पर अगर बात करें तो यादव समाज की आबादी सबसे अधिक 14.26 फीसदी है.