भारत ने मौजूदा एशियन गेम्स में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। भारत ने अब तक कुल 84 पदक जीत लिए हैं। इसके अलावा क्रिकेट और रेसलिंग इवेंट में अभी मेडल आने बाकी है। भारत के लिए मेंस तीरंदाजी टीम ने कंपाउंड इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारत के लिए ओजस देवताले, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश जावकर ने शानदार प्रदर्शन किया और सोने पर निशाना साधा। भारतीय तीरंदाजी टीम ने फाइनल में रिपब्लिक ऑफ कोरिया की टीम को मात दी।
भारत ने जीता गोल्ड
ओजस देवताले, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश जावकर ने कोरियाई टीम को 235-230 से मात दी। भारतीय टीम ने पहले एंड में 58 का स्कोर, दूसरे एंड में 116 का स्कोर, तीसरे एंड में 175 में का स्कोर और चौथे एंड में 235 का स्कोर का किया। भारतीय प्लेयर्स के आगे रिपब्लिक ऑफ कोरिया के खिलाड़ी टिक ही नहीं पाए। भारतीय टीम को उन्हें हराने में कोई परेशानी नहीं आई। भारतीय टीम कोरिया से फाइनल में एक बार भी पीछे नहीं हुई और शानदार अंदाज में गोल्ड मेडल जीत लिया।
🥇HATTRICK FOR THE DAY🥇
🇮🇳's Compound Archers @archer_abhishek, and #KheloIndiaAthletes Ojas, and Prathamesh clinch the coveted GOLD, defeating Korea by a score of 235-230 at the #AsianGames2022 🏹🥇
With this victory, India makes a hattrick, marking the 3️⃣rd gold medal of… pic.twitter.com/OjPwSfYbGS
— SAI Media (@Media_SAI) October 5, 2023
दिन में लगाई गोल्ड मेडल की हैट्रिक
मेंस तीरंदाजी में गोल्ड मेडल के अलावा आज भारत ने एशियन गेम्स के 12वें दिन स्क्वाश में गोल्ड जीता। स्क्वाश में दीपिका पल्लीकल और हरिंदर सिंह ने स्क्वाश के फाइनल में मलेशियाई जोड़ी को 2-0 हरा दिया है। भारत की कंपाउंड महिला तीरंदाजी टीम ने एशियाई खेलों में चीनी ताइपे को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। इस तरह से भारत ने 12वें तीन गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगाई है।