केंद्र सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम को लेकर फिर से एक बड़ा फैसला किया है. मोदी सरकार ने उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए गैस सिलिंडर के दाम में फिर से 100 रुपए की कटौती की है. त्योहार के मौसम में केंद्र सरकार की तरफ से उज्ज्वला लाभार्थियों को दिया गया ये तोहफा काफी अहम है.
सरकार के इस फैसले पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार ने उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए गैस सिलिंडर के दाम में फिर से 100 रुपए की कटौती कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मेदी जी के इस फैसले से देश की करोड़ों माताओं-बहनों के नवरात्रि और अन्य त्योहारों की रौनक बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि प्रति सिलिंडर 200 रुपए की सब्सिडी, राखी पर 200 रुपए की कटौती की सौगात और कल कैबिनेट के निर्णय में 100 रुपए की छूट के बाद अब उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए रसोई गैस कुल मिलाकर 500 रुपए सस्ता हो गया है.
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि 2014 में जिस कीमत पर गैस सिलिंडर मिलता था, आज 2023 में भी उज्ज्वाला माताओं-बहनों को लगभग उसी मूल्य पर गैस सिलिंडर उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने ये फैसला ग़रीबों, मां-बहन-बेटियों और वंचित वर्गों के हितों, स्वाभिमान और सम्मान की रक्षा के प्रति मोदी सरकार की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए गैस सिलिंडर के दाम में फिर 100₹ कटौती कर के प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने करोड़ों माताओं-बहनों के लिए नवरात्रि और अन्य त्योहारों की रौनक़ बढ़ाई है।
प्रति सिलिंडर 200₹ की सब्सिडी, राखी पर 200₹ की कटौती की सौग़ात और कल कैबिनेट के निर्णय में 100₹… pic.twitter.com/owXC0sA0Nk
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) October 5, 2023
कैबिनेट की बैठक लिया गया फैसला
आपको बता दें कि कल यानी 4 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी राशि को बढ़ाने का फैसला किया.