मुंबई के गोरेगांव वेस्ट में जय भवानी नाम की एक 5 मंजिला इमारत में गुरुवार देर रात आग लग गई। आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए काम शुरू कर दिया। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। यह आग इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकानों के साथ ही साथ पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में भी लगी थी। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गोरेगांव अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपया मुआवजा देने का ऐलान किया है.
#UPDATE | Mumbai | Goregaon fire: From the total of 51 injured persons, 7 deaths have been reported so far. Whereas the condition of 5 is critical, 35 persons are being treated and 4 of the injured people have been discharged. https://t.co/VZMGlTEorV
— ANI (@ANI) October 6, 2023
घटना में 7 लोगों की मौत
दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने गोरेगांव वेस्ट की जय भवानी नाम की बिल्डिंग में लगी आग को काफी मशक्कत के बाद बुझाया। इस भीषण आग में करीब 39 लोग अभी घायल हैं और 7 लोगों की मृत्यु हो गई। हादसे में अपनी जान गंवाने वालों में 2 नाबालिग भी शामिल हैं। सभी घायलों को HBT अस्पताल और कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
खबर के मुताबिक, आग लगने की घटना तड़के 3 बजकर 5 मिनट पर हुई जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घायलों का इलाजा कूपर अस्पताल और एचबीटी अस्पताल में चल रहा है.