इजराइल पर हमास के हमले के बाद फिलिस्तीन-इजराइल इलाके में हिंसा की नई लपटें उठने लगी हैं. आकंड़ों के मुताबिक अब तक इजराइल में कम से कम 300 लोगों की मौत हुई है जबकि 1590 लोग घायल हुए हैं. वहीं हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी इलाके में 232 मौतें हुई हैं और 1790 लोग घायल हुए हैं. अब इजराइल और फिलिस्तीन को लेकर सपा नेता यासर शाह की प्रतिक्रिया है आई है. जिसके बाद अब सियासी बवाल मचना तय है.
इजराइल और फिलिस्तीन को लेकर सपा नेता यासर शाह की प्रतिक्रिया है आई है. जिसके बाद अब सियासी बवाल मचना तय है.
सपा नेता यासर शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, ‘पिछले 10 साल में 350,000 लोग मारे हैं इज़राइल ने जिसमें 35,000 बच्चे थे. इसके बाद भी भक्त अगर…
— Suryakant (@suryakantvsnl) October 8, 2023
सपा नेता यासर शाह ने क्या कहा
सपा नेता यासर शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, ‘पिछले 10 साल में 350,000 लोग मारे हैं इज़राइल ने जिसमें 35,000 बच्चे थे. इसके बाद भी भक्त अगर फिलिस्तीन के खिलाफ सिर्फ इसलिए खड़े हैं क्योंकि वहां मुसलमान हैं. तो हम भी फिलिस्तीन के साथ सिर्फ इसलिए खड़े हैं क्योंकि वहां मुसलमान हैं.’
पिछले 10 साल में 350,000 लोग मारे हैं इज़राइल ने जिसमें 35,000 बच्चे थे।
इसके बाद भी
भक्त अगर फ़िलिस्तीन के ख़िलाफ़ सिर्फ़ इसलिए खड़े हैं क्यों की वहाँ मुसलमान हैं।
तो हम भी फ़िलिस्तीन के साथ सिर्फ़ इसलिए खड़े हैं क्योंकि वहाँ मुसलमान हैं।
उखाड़ लो। #आज़ाद_फ़िलिस्तीन
— Yasar Shah (@yasarshah_SP) October 7, 2023
मुस्लिम देशों ने क्या कहा?
इजराइल में हमास के हमले के बाद सबसे पहले सऊदी अरब की प्रतिक्रिया सामने आई. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि वे फिलिस्तीनी गुटों और इजरायली कब्जे वाले इलाके की वजह से हो रही हिंसा के अलग-अलग मोर्चों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. सऊदी अरब ने कहा, “हम इजराइल को लगातार कब्जे, फिलिस्तीनियों के उनके ‘वैध’ अधिकारों से वंचित करने को देखते हुए हालिया स्थिति को लेकर चेतावनी देते रहे हैं.”