चीन के हांगझोउ में भारत खिलाड़ियों ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की। भारत ने एशियन गेम्स 2023 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और कुल 107 मेडल जीते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एशियन गेम्स 2023 में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से मिले। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इससे पता चलता है कि हमारी दिशा और दशा दोनों ठीक है।
#WATCH | "You have created history," says PM Modi to the Asian Games winners, in Delhi. pic.twitter.com/h1HMC1V4Fp
— ANI (@ANI) October 10, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से आप सभी (एथलीटों) का स्वागत करता हूं। आपकी कड़ी मेहनत और उपलब्धियों के कारण, पूरे देश में जश्न का माहौल है। हमारे देश में प्रतिभा की कभी कमी नहीं थी, लेकिन कई बाधाओं के कारण, हमारे एथलीट अपनी प्रतिभा को पदक में बदलने में सक्षम नहीं थे। खेलो इंडिया ने खिलाड़ियों को तराशने का काम किया।
#WATCH | PM Modi interacts with Asian Games winners, says, "I am proud that our 'Nari Shakti' performed very well in the Asian Games. It tells about the capability of the daughters of India." pic.twitter.com/NeJqoOcdlt
— ANI (@ANI) October 10, 2023
भारत ने किया सर्वश्रेष्ठ
भारतीय खिलाड़ियों ने चीन के हांगझोउ में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स की वजह से भारत ने एशियन गेम्स का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। भारत ने इस बार कुल 107 पदक जीते, जिसमें 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे। भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर रहा है। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ ही भारत ने पिछले एशियन गेम्स में जीते संख्या को पीछे कर दिया। भारत ने इससे पहले एशियन गेम्स 2023 में कुल 70 पदक जीते थे। चीन ने कुल 383 पदक जीते और पहले नंबर पर रहा।
#WATCH | Delhi: Union Sports Minister Anurag Thakur addresses contingent of Indian Athletes who participated in Asian Games 2023, "Earlier, when athletes of India used to go for competitions, most of the attention was given to the officials but since PM Modi has come, not just… pic.twitter.com/YwrYMdpZvP
— ANI (@ANI) October 10, 2023
इन खेलों में किया कमाल
19वें एशियाड में भारत ने घुड़सवारी और बैडमिंटन (पुरुष एकल) जैसे खेलों में इतिहास रचा। अनुष अग्रवाल, दिव्यकृति, सुदीप्ति हजेला और हृदय विपुल की भारतीय टीम ने टीम ड्रेसेज स्पर्धा में 209.205 का स्कोर बनाकर 41 वर्षों में घुड़सवारी में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। टॉप शटलर एचएस प्रणय ने बैडमिंटन में मेडल जीतते हुए कमाल कर दिया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi interacts with and addresses the contingent of Indian athletes who participated in the Asian Games 2022, in Delhi pic.twitter.com/6Z3MZ7OXCk
— ANI (@ANI) October 10, 2023