दिल्ली-यूपी समेत देश के कुल 6 राज्यों में NIA की छापेमारी चल रही है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ये रेड पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के ठिकानों पर डाली जा रही है. उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, राजस्थान, तमिलनाडु और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कई ठिकानों पर एनआईए की ताबड़तोड़ दबिश चल रही है. कई संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.
एनआईए ने महाराष्ट्र के कई जिलों में लगभग पांच स्थानों पर छापेमारी की. मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई जैसे इलाकों में जांच एजेंसी ने सर्ज ऑपरेशन चलाया. अब्दुल वाहिद शेख के विक्रोली आवास के अलावा, एनआईए टीम ने भिवंडी, मुंब्रा और महाराष्ट्र के कई अन्य जिलों में 5 से 7 लोकेशन की तलाशी ली जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, कई पंजीकृत संगठनों और संचालकों पर एक नए नाम के तहत पीएफआई को फिर से स्थापित करने और संदिग्ध गतिविधियों और धन उगाहने वाले कार्यों में शामिल होने का संदेह है.
अब्दुल वाहिद शेख के ठिकानों पर छापेमारी
अब्दुल वाहिद शेख जो अब पेशे से वकालत भी कर चुका है. उसका संगठन भी PFI से लिंक है, जो गैर कानूनी तरीकों से PFI की बंदी के बाद उसे एक्टिवेट करने में मदद कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने जांच में संदिग्ध लोगों पर पीएफआई के लिए धन जुटाने की गतिविधियों में शामिल होने के संदेह के कारण विभिन्न स्थानों से लगभग 7 से 10 व्यक्तियों को हिरासतमेंलियाहै.
मुंबई की विशेष मकोका अदालत ने 7/11 मुंबई ट्रेन धमाकों के जिन 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, उसमें से 12 को कोर्ट ने गुनहगार ठहराया और 1 आरोपी अब्दुल वाहिद दीन मोहम्मद शेख को बाइज्जत बरी कर दिया था. लेकिन लंबे समय के बाद वाहिद एक बार फिर एजेंसियों की रडार पर है. 7/11 के ट्रेन ब्लास्ट में वाहिद पर पाकिस्तान से आए आतंकियों को पनाह देने का आरोप था जो कि सिद्ध नहीं हो पाया इसलिए उसे बरी कर दिया गया था.
जेल से ही वाहिद ने वकालत और जर्नलिज्म की पढ़ाई शुरू कर दी थी जबकि वो पेशे से पहले टीचर था. वाहिद 9 सालों तक आर्थर रोड जेल में बंद रहा था. उसने बेगुनाह कैदी नाम से जेल में बिताए दिनों पर एक किताब भी लिखी थी, जो काफी चर्चित रही. सूत्रों के मुताबिक, वह ‘इनोसेंट नेटवर्क’ संगठन का संचालन कर रहा है, जिसके पीएफआई की संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े होने का संदेह है.
राजस्थान-UP-तमिलनाडु में NIA की रेड
राजस्थान के कई इलाकों में एनआईए की बड़ी कार्रवाई जारी है. टोंक, कोटा, गंगापुर में NIA ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. राजस्थान में देर रात से एनआईए की टीम दबिश कर रही है. कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. यूपी के बाराबंकी में छापेमारी एनआईए की छापेमारी चल रही है. पुरानी दिल्ली के थाना हौज काजी इलाके के बल्लीमारान में NIA की रेड जारी है. पुरानी दिल्ली की मुमताज नाम की बिल्डिंग है जहा छापेमारी जारी है. बल्लीमारान की गली कासिम जान में रेड चल रही है. यूपी के बाराबंकी में छापेमारी चल रही है. इसके अलावा तमिलनाडु के मदुरै में एनआईए की रेड चल रही है.