फिलस्तीन के आतंकी संगठन हमास के इजरायल पर हमलों के बाद जिस तरीके से इजरायल ने पलटवार किया है, उससे गाजा में लाशों का ढेर लग गया है। इजरायली बमवर्षकों ने गाजा को धूल में मिला दिया है। इस बीच रूस ने भी अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है। रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फिलस्तीन का समर्थन किया है। साथ ही इजरायल में वर्तमान हालातों के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है।
पुतिन ने इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी जंग की निंदा करते हुए कहा कि मध्य पूर्व में फिलिस्तीन की एक स्वतंत्र राज्य की वैध आवश्यकता की उपेक्षा अमेरिका की मिडिल ईस्ट नीति की विफलता है और मौजूदा हालात के लिए वही जिम्मेदार है। ईराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी के साथ चर्चा के दौरान कहा कि उनका एक ही रुख है कि आम लोगों को कम से कम क्षति हो।
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य पूर्व के हालातों को देखते हुए समस्याओं का समाधान ढूंढने की जगह अमेरिका ने अपनी बादशाहत कायम करने पर जोर दिया न कि दोनों पक्षों को चिंताओं को दूर करने का। पुतिन ने कहा कि इजरायल फिलिस्तीन के मामले में अमेरिका ने समाधान की जगह केवल अपने नजरिए को उन पर थोपने की कोशिश की। हर फिलिस्तीनी नागरिकों के हितों को उसने अनदेखा कर दिया। उसने दोनों ही पक्षों पर दबाव बनाया।