फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन के हमले का इजरायल अब माकूल जबाव दे रहा है, उसने गाजा बॉर्डर पर कब्जा भी कर लिया है। वहीं इजरायल के अधिकतर पड़ोसी इस्लामिक देश उसके खिलाफ एकजुट हो गए हैं। इस बीच लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्ला ने इजरायल पर हमले की चेतावनी दी है। उसने इजरायल की मदद करने वाले अमेरिका के जंगी बेड़े को भी समंदर में डुबा देने की धमकी दी है। दरअसल, मिडिल ईस्ट एशिया में अमेरिका के कई मिलिट्री बेस हैं और हिजबुल्ला ने धमकी दी है कि अगर इजरायल की मदद करने के लिए अमेरिका आगे आता है तो वो मिडिल ईस्ट में अमेरिका के सैन्य बेस पर हमले कर देगा। लेबनानी आतंकी संगठन ने चेताया है कि फिलिस्तीन को यूक्रेन समझने की गलती अमेरिका न करे। शिया आतंकी संगठन हिजबुल्ला ने अपने सहोदर भाई हमास का समर्थन किया है।
गौरतलब है कि अमेरिका का विध्वंशक बॉम्बर बी-52 स्ट्रेटफोर्ड इजरायल पहुँच चुका है, जबकि उसने अपने फोर्थ क्लास एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस जेराल्ड को भी इजरायल की मदद के लिए रवाना किया है, जो कि भूमध्य सागर में रहकर सीरिया, लेबनान और ईरान जैसे देशों से इजरायल की रक्षा करेगा। इस कैरियर में करीब 90 फाइटर जेट हमेशा तैनात रहते हैं, इसमें एफ-16 से लेकर अमेरिका का सबसे विध्वंसक एफ-35 भी रहता है। हिजबुल्ला ने इस कैरियर को ही समंदर में डुबा देने की धमकी दी है।