अमिताभ बच्चन को यूं ही सदी का महानायक नहीं कहते हैं. 81वें जन्मदिन पर उनके लिए फैंस जिस तरह प्यार दिखा रहे हैं उससे उनकी पॉपुलैरिटी और लोगों के मन में उनके लिए सम्मान साफ पता चलता है. अब फैंस के लिए इस बर्थडे को और भी खास बना दिया गया है क्योंकि बिग बी के बर्थडे पर उनकी अपकमिंग मूवी कल्कि 2898 का नया पोस्टर शेयर किया गया है जिसमे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का पहला लुक रिवील कर दिया गया है.
AMITABH – PRABHAS – DEEPIKA – KAMAL HAASAN: ‘KALKI 2898’ NEW GLIMPSE… Team #Kalki2898AD unveils #NewPoster – featuring #AmitabhBachchan – on his birthday.#Kalki2898AD #AmitabhBachchan #KamalHaasan #Prabhas #DeepikaPadukone #DishaPatani #NagAshwin pic.twitter.com/fJoHmX4lPx
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 11, 2023
अमिताभ बच्चन का कल्कि 2898 से जो पहला लुक सामने आया है वो वाकई धांसू है. लंबी चौड़ी कद काठी, सिह से पांव तक पूरी तरह चादर से ढके और हाथ में एक बड़ी सी लकड़ी पकड़े अमिताभ की इस पोस्टर में सिर्फ आंखें ही दिख रही हैं. लिहाजा ये लुक और भी दमदार लग रहा है.
इस लुक से साफ है कि 81 की उम्र में भी अमिताभ एक दमदार किरदार निभाने जा रहे हैं. इस फिल्म की चर्चा काफी समय से हो रही है क्योंकि इसमे साउथ और बॉलीवु के दिग्गज नजर आने वाले हैं. दीपिका पादुकोण, कमल हासन, प्रभास, दिशा पाटनी जैसे सितारों सी सजी फिल्म को काफी सीक्रेट रखा जा रहा है.