पी-20 सम्मेलन की प्री-समिट बैठक दिल्ली में शुरू हो चुकी है. इस बैठक का शुभारंभ स्पीकर ओम बिरला ने किया. लाइफ स्टाइल फाॅर एन्वाॅयरन्मेंट इस बैठक का एजेंडा है. जिसमें कि पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली पर फोकस करने पर जोर दिया जाएगा. फोरम की बैठक में चर्चा का शुभारंभ स्पीकर ओम बिरला की तरफ से शुरू किया गया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण से संबंधित विषयों को पी-20 के केंद्र में रखा गया है. बैठक में विषय पर बहुमूल्य सुझाव राह दिखाएंगे.
We strongly reaffirm our commitment to the full and effective implementation of 2030 Agenda for Sustainable Development, while leaving no one behind. We are fully committed to put sustainable development at the centre of the international cooperation agenda. pic.twitter.com/wRdWNsPUsF
— Om Birla (@ombirlakota) October 12, 2023
भारत में पर्यावरण को मानव जीवन का अभिन्न अंग माना है. प्रकृति को भारत में आदर सत्कार देने का संस्कार है. दुनिया के सभी देश जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों से प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में इस दिशा में ठोस प्रयास आज के समय की आवश्यकता है. पीएम नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली का विचार दुनिया के समक्ष रखा. यह पर्यावरण संरक्षण के व्यापक दृष्टिकोण की राह दिखाता है.
#P20 सम्मेलन में पधारे #G20 तथा आमंत्रित देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारियों का भारत में हार्दिक अभिनंदन। सम्मेलन में हम पर्यावरण, लोकतंत्र की शक्ति, SDG लक्ष्यों, हरित ऊर्जा, महिला नेतृत्व विकास सहित महत्वपूर्ण वैश्विक विषयों पर चर्चा कर सार्थक समाधान तलाशने का प्रयास करेंगे। pic.twitter.com/YUxwGhz1qB
— Om Birla (@ombirlakota) October 12, 2023
हमें ऐसी जीवनशैली अपनाने की आवश्यक है जिसमें पर्यावरण का संरक्षण हो, यह समकालीन चुनौतियों के समाधान का भी सर्वश्रेष्ठ उपाय है. सभी देश इसी अनुरूप नीतियां और कार्ययोजनाएं बना रहे हैं. सिर्फ नीति और कानून बनाने से काम नहीं चलेगा. हमें अपनी दिनचर्या में बदलाव कर सामुहिकता से योगदान देना होगा. संसदों में मिशन लाइफस्टाइल पर चर्चा करने की जरूरत है, संसद अपने-अपने देश की जनता को संदेश दें. संसद इस दिशा में जनता का सहयोग सुनिश्चित करें.