इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई पर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि भारत इजरायल पर हमास आतंकवादियों के हमले को आतंकवादी हमला मानता है।
अरिंदम बागची ने एक ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा, “आतंकवाद को उसके सभी रूपों में जवाब देना वैश्विक जिम्मेदारी है।” उन्होंने कहा, “भारत ने हमेशा एक स्वतंत्र फिलिस्तीन की वकालत की है।”
"We haven’t heard of any casualty so far," says MEA spokesperson on conflict in Israel.
"Around 18,000 Indians are in Israel. There is conflict going on and it is a matter of concern. Indians advised to follow advisories issued by our mission," adds MEA. https://t.co/9IEtQtDfYk
— ANI (@ANI) October 12, 2023
विदेश मंत्रालय ने कहा, “लगभग 18,000 भारतीय इजरायल में हैं। वहां संघर्ष चल रहा है और यह चिंता का विषय है। भारतीयों को हमारे मिशन अजय द्वारा जारी सलाह का पालन करने की सलाह दी गई है।” विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “जैसा कि कल विदेश मंत्री ने घोषणा की थी कि ऑपरेशन अजय को हमारे उन नागरिकों की इजराइल से वापसी की सुविधा के लिए शुरू किया गया है जो वापस आना चाहते हैं।
भारतीय नागरिकों को लेने के लिए पहली चार्टर उड़ान आज रात तेल अवीव पहुंचेगी।” और उड़ान के कल सुबह भारत लौटने की संभावना है। इसमें 230 यात्रियों के सवार होने की उम्मीद है।
#WATCH | MEA Spokesperson Arindam Bagchi says, "As announced by EAM yesterday, Operation Ajay has been launched to facilitate the return from Israel of our citizens who wish to come back. The first charter flight will be reaching Tel Aviv later tonight to pick up the Indian… pic.twitter.com/p4ljI12s6l
— ANI (@ANI) October 12, 2023