अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक की मुंबई में बैठक हुई। इस बैठक में क्रिकेट और फ्लैग फुटबॉल सहित पांच अन्य खेलों को शामिल किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की कार्यकारी बोर्ड ने इसकी पुष्टी की है।
लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक आयोजकों ने इस सप्ताह कहा था कि वे इस आयोजन में क्रिकेट, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस, स्क्वैश और बेसबॉल-सॉफ्टबॉल को शामिल करना चाहते हैं। अब अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने इसकी मंजूरी दे दी है।
#WATCH | Mumbai: "With regard to the sports program of Los Angeles 28 the IOC had to take three decisions. First, it was the Los Angeles Organising Committee to introduce five new sports. These five sports are cricket, baseball, softball, flag football & squash," says IOC… pic.twitter.com/EMyepbKCbX
— ANI (@ANI) October 13, 2023
कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में सालों बाद क्रिकेट के खेल को इस बार शामिल किया गया था। एशियन गेम्स में क्रिकेट में महिला और पुरुष दोनों में ही भारत की टीमों ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। जिसके बाद फैंस को बेसब्री से ये इंतजार था कि ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को कब शामिल किया जाएगा। अब फैंस का ये इंतजार खत्म हो चुका है और ओलंपिक खेलों में भी क्रिकेट को शामिल करने का ऐलान किया जा चुका है।
IOC recommends inclusion of T20 cricket and four other sports in 2028 Olympics
Read @ANI Story | https://t.co/fA7UOz7qj0#Olympics #Cricket #IOC #Olympics2028 #LosAngeles pic.twitter.com/2ZwkIxq27Z
— ANI Digital (@ani_digital) October 13, 2023
IOC के अध्यक्ष ने की पुष्टि
आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “इन प्रस्तावों को आईओसी कार्यकारी बोर्ड ने एक पैकेज के रूप में स्वीकार कर लिया है।” बता दें कि कुछ साल पहले आईओसी नियमों के तहत प्रत्येक मेजबान शहर, खेलों के अपने संस्करण के लिए कई खेलों को शामिल करने का अनुरोध कर सकता है।
We will work with the ICC. We will not be working with individual cricket authorities of any nation. With cooperation from ICC, we will see how can Cricket be made more popular: IOC President Thomas Bach pic.twitter.com/rFEuiOn7YC
— ANI (@ANI) October 13, 2023
टी20 फॉर्मेट में होगा आयोजन
LA28 के सामने अपनी प्रेसेंटेशन के दौरान, ICC ने पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए 6-टीम T20 आयोजन की सिफारिश की थी। भाग लेने वाली टीमों में कट-ऑफ डेट पर आईसीसी की पुरुष और महिला टी20 रैंकिंग में टॉप 6 स्थान वाली टीमें शामिल होंगी। ICC ने T20 फॉर्मेट को सर्वश्रेष्ठ फॉर्मेट के रूप में प्रस्तावित किया क्योंकि LA28 और IOC दोनों ने इस बात पर जोर दिया था कि फॉर्मेट ऐसा होना चाहिए जिसमें विश्व चैंपियनशिप आयोजित की जाए (उदाहरण के लिए, T10 प्रारूप को खारिज कर दिया जाए), इसकी एक संक्षिप्त अवधि हो (जो वनडे से बाहर) और इसमें दर्शकों की काफी दिलचस्पी थी।