वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम एशिया में इजरायल और हमास के बीच संघर्ष शुरू होने से तेजी से उभरते कई बाजार चिंता में डूब गए हैं। उन्होंने कहा कि तेल का दाम चिंता का कारण हैं।
खबर के मुताबिक, सीतारमण ने मोरक्को के शहर मराकेश में जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक के दौरान यह बात कही। इजरायल और हमास के बीच संघर्ष का उल्लेख करते हुए सीतारमण ने कहा कि पश्चिम एशिया में संकट पैदा होने के बाद तेल के दाम को लेकर फिर चिंताएं पैदा हो गई हैं। कई देशों को इस बात की चिंता सता रही कि तेल के दाम बढ़ने से चुनौतियां उत्पन्न हो सकती हैं।
Union Finance Minister Smt. @nsitharaman briefs media during G20 Presidency Press Conference after #G20 Finance Minister Central Bank Governors #G20FMCBG under #G20India Presidency at Marrakech, Morocco, today.
Also present during the briefing are Shri @DasShaktikanta, Governor… pic.twitter.com/nBlaK79zKV
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) October 13, 2023
जी 20 समूह के सदस्य देशों के वित्त मंत्री अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की सालाना बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। वित्त मंत्री ने शुक्रवार को स्विट्जरलैंड की वित्त मंत्री कैरिन केलर-सटर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों पक्ष 2024 की शुरुआत में भारत-स्विस वित्तीय वार्ता का पाचवां दौर आयोजित करने पर सहमत हुए।
At the New Delhi Leaders' Summit, the IMF and FSB presented a Synthesis Paper, integrating macroeconomic and regulatory viewpoints, which was well-received by the leaders. Furthermore, the G20 FMCBGs were mandated to discuss the roadmap laid out in the Synthesis Paper at the 4th… pic.twitter.com/LAQYwU9tfo
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) October 13, 2023
वित्त मंत्रालय ने इंटरनेट मीडिया मंच एक्स पर कहा कि इस वार्ता में वित्तीय प्रोद्योगिकी, बुनियादी ढांचा क्षेत्र और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआइ) के क्षेत्र में सहयोग के मुद्दों को शामिल किया जा सकता है।