बिहार के मुंगेर पुलिस ने एक युवक के घर से हथियार का जखीरा बरामद किया है. दरअसल मुंगेर पुलिस ने एक युवक को श्रीकृष्ण सेतु एप्रोच पथ पर पुलिस पिकेट के पास से गिरफ्तार किया था. युवक के पास पुलिस ने एक पिस्टल बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो पती चला कि वह अवैध हथियार का काला कारोबार करता है. पुलिस ने युवक की निशानदेही पर उसके घर से हथियारों का जखीरा बरामद किया. युवक के घर से पुलिस ने छह देशी कट्टा, एक कार्बाइन, 4 पिस्टल, दौ बैरल, दो मैगजीन (अर्द्धनिर्मित) पांच ड्रील मशीन, हथियार बनाने का उपकरण और 65 हजार रूपए नगद बरामद किया है. पुलिस ने युवक की मोटरसाइकिल और मोबाइल भी जब्त कर लिया है.
सउदी से पैसे कमा बिहार में हथियार फैक्ट्री, पुलिस पहुंची तो मिला पिस्टल-कार्बाइन का जखीरा
बिहार के मुंगेर में पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. युवक सउदी अरब से पैसे कमाकर बिहार लौटा और अवैध हथियार बनाने और बेचने के काले कारोबार में लगा था. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम मो. सिमरन है.
गिरफ्तार युवक की पहचान मो. सिमरन उर्फ राजू के रूप में हुई है. वह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार युवक मो. सिमरन सउदी अऱब में रहता था. वहां वह इलेक्ट्रिक कंपनी में काम करता था. सउदी अऱब से पैसे कमाकर वह डेढ़ साल पहले गांव लौटा और अवैध हथियार के काले कारोबार में लग गया.
सिमरन ने अपने गाव में मिनी गन फैक्ट्री लगा रखा,यहां से वह हथियार बनाने के बाद सप्लाई करता था. पुलिस ने जब उसे पकड़ा उस दिन भी वह हथियार डिलीवरी देने के लिए ही जा रहा था. मो. सिमरन हथियार बनाने के साथ ही दूसरे कारीगर से भी माल खरीदता था और फिर उसे अपनी कीमत पर बेचकर मुनाफा कमाता था