इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच जारी युद्ध के प्रचंड होने के साथ ही अब रिश्ते भी बदलते नजर आ रहे हैं. कल तक जो अमेरिका (US), इजरायल के हर कदम के साथ खड़ा था, आज वो युद्ध के मैदान में इजरायल के एक्शन को संदेह भरी नजरों से देख रहा है. क्यों युद्ध के बीच अमेरिका ने यू-टर्न ले लिया है? क्यों अमेरिका, इजरायल को गलती ना करने की नसीहत दे रहा है? कल तक जो अमेरिका, हमास के खिलाफ युद्ध में इजरायल के साथ मजबूती के साथ खड़े होने की कसमें खा रहा था. कल तक जो अमेरिका, युद्ध के मैदान में इजरायल के हर कदम की तारीफ कर रहा था, आज अचानक फिलिस्तीनियों का हमदर्द बन गया है. इजरायली से दोस्ती का चश्मा उतारकर फिलिस्तीनियों की मौत पर आंसू बहा रहा है.
जंग के बीच बाइडेन का यूटर्न
एक तरफ इजरायल की सेना, लाव-लश्कर के साथ गाजा के बॉर्डर पर खड़ी है. इंतजार कर रही है तो पीएम नेतन्याहू के एक आदेश का. जैसे ही आदेश आएगा इजरायली सेना गाजा में कहर बनकर टूट पड़ेगी. लेकिन इजरायल के इस कदम को अमेरिका संदेह की नजर से देख रहा है. दोस्ती निभाने का वादा करने वाला अमेरिका अब इजरायल को चेतावनी देने पर उतर आया है.