आतंकी संगठन हमास ने इजराइल पर 7 अक्टूबर को जोरदार हमला किया। इसके जवाब में इजराइल भी लगातार गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है। हमास आतंकियों को खत्म करने का प्रण लिए इजराइल गाजा पर बमबारी कर रहा है। हमास ने 7 अक्टूबर को तीन ओर से हमला किया था। इजराइली कमांडो तार फेंसिंग तोड़कर इजराइल में प्रवेश कर गए थे और मौत का तांडव मचाया था कई बंधकों को वे अपने साथ ले गए थे। इसी बीच हमास ने एक बंधक बनाई गई लड़की का वीडियो जारी किया है। इस वीडियो के माध्यम से हमास ब्लैकमेलिंग का खेल खेलने लगा है। हमास चाहता है कि ऐसे वीडियो को देखकर इजराइल गाजा में बमबारी बंद कर देगा। इसी मकसद से यह वीडियो जारी किया गया है।
दरअसल, आतंकी संगठन हमास ने एक 21 साल की लड़की मिआ शेम को बंधक बनाकर वीडियो जारी किया है। वीडियो में लड़की काफी डरी-सहमी हुई है। लेकिन कहते हुए नजर आ रही है कि वो पूरी तरह से ठीक है। हमास की तरफ से उसका इलाज कराया जा रहा है।
#BREAKING Hamas releases what is claimed to be first footage of an Israeli hostage
Hamas psychological warfare?
Mia Shem, 21 years old from Shoham said: "They are taking care of me… I only ask that you get me out of here as soon as possible. Please.”
Here's the full story:… pic.twitter.com/0gN3xJu6ow
— The Jerusalem Post (@Jerusalem_Post) October 16, 2023
बंधक लड़की के वीडियो को जारी करने का क्या है मकसद?
माना जा रहा है कि हमास ने यह वीडियो ब्लैकमेल करने के इरादे से बनाया है। वह इस वीडियो के जरिए तमाम देशों को यह बताना चाहता है कि इजरायल उस पर हमला कर रहा है और वह पीड़ितों की देखभाल कर रहा है। दुनिया के सामने जैसे उसकी छवि बनाई जा रही है। वो हकीकत नहीं है। एक इजरायली मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने मिआ शेम का वीडियो अपने अरेबिक टेलीग्राम चैनल पर जारी किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि हमास का कमांडर लड़की को मेडिकल ट्रीटमेंट दे रहा है। वीडियो में लड़की कहती हुई नजर आ रही है कि वो हमले में घायल हो गई थी। लेकिन अब वो ठीक है। हमास की तरफ से उसका इलाज कराया जा रहा है।
बाइडेन निकालेंगे संकट का समाधान!
इसी बीच इजराइल हमास जंग के गहराते संकट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडल कल बुधवार को इजराइल की यात्रा पर जाएंगे। इजराइल और हमास में जारी जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का इजराइल दौरा बहुत अहम है। बाइडेन के इजराइल दौरे की जानकारी अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दी। उन्होंने बताया कि ‘अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजराइल की राजधानी तेल अवीव पहुंचेंगे। वे इजराइल के दौरे पर ऐसे समय में आ रहे हैं जब हमास के साथ बौखलाया इजराइल निर्णायक जंग लड़ रहा है। राष्ट्रपति बाइडेन अपने दौरे के दौरान इजराइल के साथ अमेरिका की एकजुटता दिखाएंगे।